मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- कटघर थाना क्षेत्र में देवर ने महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। पीड़िता ने इसकी शिकायत पति से की तो पति और सास ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर कटघर पुलिस ने आरोपी देवर, पति और सास पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना के लाइनपार निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी कटघर थाना के लाजपतनगर चौकी क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। उसके एक बेटा है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिन सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति और ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार बीते छह अगस्त 2025 को सुबह करीब दस बजे वह अपने कमरे में मौजूद थी। उसी समय देवर ने कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने ...