मुरादाबाद, मई 4 -- ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का पति सऊदी अरब में होने की वजह से देवर ने उसे हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। परिवार के लोगों ने विरोध करने पर उसे जमकर पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। एक महिला का पति पिछले 6 माह पूर्व पूर्व से सऊदी अरब में रहता है। महिला का देवर नदीम व नन्दे नईमा, रूवीना घरेलू बात को लेकर रंजिश रखते है तथा आए दिन घरेलू बातो को लेकर महिला के साथ गाली गलौच एवं मारपीट करते रहते है । महिला का देवर नदीम भाभी पर गन्दी नजर रखता है तथा कई बार नदीम ने मौका पाकर महिला के साथ अश्लील हरकते व छेड़खानी की । जिसकी शिकायत ससुर साविर हुसैन व नन्दे नईमा, ख्वीना से की तो उल्टा उक्त सभी ने महिला को मारा पीटा और कहा कि इस घर में रहना है तो यह सब कुछ सहन करती रह। महिला उक्त लोगो की डर की बजह से उक्त लोगो की ...