पीलीभीत, जुलाई 13 -- सदर कोतवाली में विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी है आरोप पीलीभीत,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी विवाहिता ने केतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह आठ मई 2021 को थाना बरखेड़ा क्षेत्र के कस्बा निवासी राहुल मिश्रा से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से पति राहुल मिश्रा,ससुर महेश मिश्रा,सास शशि प्रभा,देवर चंदन मिश्रा,नंद अदिति मिश्रा,मौसिया सास मृदुला मिश्रा ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दी। दहेज देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। उसका देवर चंदन मिश्रा आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता था। 29 नवंबर 2023 को सभी ससुरालीजन एक विवाह समारोह में गए हुए थे। उसके देवर ने पीछे से उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का ...