पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत, संवाददाता। दहेज न देने पर विवाहिता के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि घर में देवर ने उसके साथ परिजनों की गैरमौजूदगी में दुष्कर्म का प्रयास किया। इसकी शिकायत जब ससुराल पक्ष के लोगों से की गई तो मारपीट कर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी शादी 23 दिसंबर 2020 को बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी जमाल हसन के साथ हुई थी। आरोप है की शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग बाइक और डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगे। दहेज देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन करता था। 20 अप्...