शामली, जुलाई 14 -- विवाहित महिला के साथ देवर ने की छेड़खानी व हत्या की धमकी की। महिला ने पति से मामले की शिकायत की तो पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। घटना के संबंध में पीड़िता महिला ने पति व देवर के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जासमीन पुत्री आरिफ निवासी ग्राम माल्हीपुर निवासी की ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व शमीम पुत्र शब्दर ग्राम खेडा कुर्तान से कर दी गई थी। पीड़िता का पति वैलडिंग का काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। आरोप है कि पीड़िता का देवर वसीम गंदी नजर रखता था। 30 जून को शाम के समय कोल्ड्रिक में नशीला पदार्थ मिलाकर लाया ओर पीड़िता को पिला दी। पीड़िता नशे की हालत में हो गयी। घर पर अकेली थी। और पीड़िता के साथ गलत नियत से...