रुद्रपुर, मार्च 19 -- गदरपुर, संवाददाता। मामूली विवाद में दिव्यांग भाभी पर खौलता दूध डालने का आरोप देवर-देवरानी पर लगा है। झुलसने के बाद दिव्यांग भाभी को सीएससी सेंटर से जिला अस्पताल और फिर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दिव्यांग के परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।थाना गदरपुर निवासी शबनम ने आरोप लगाया कि 15 मार्च को उसके देवर और देवरानी बच्चों को पीटने लगे। आरोप था कि विरोध पर देवर-देवरानी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर उसके ऊपर गैस पर रखा खौलता दूध डाल दिया। जिससे वह झुलस गई। चीखपुकार सुन परिवार के बाकी लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे सीएससी सेंटर ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक है। पुलिस ने मामले की...