बांदा, जून 20 -- बांदा। संवाददाता लड़की वाले युवक को देखने आए थे, तभी युवक की भाभी ने मवेशीबाड़ा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मेहमानों के जाने के बाद घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों का कहना है कि प्रेतबाधा से पीड़ित होने के कारण फांसी लगाकर जान दी। देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी 40 वर्षीय उर्मिला पत्नी बलराम ने बुधवार दोपहर घर से पांच सौ मीटर दूर मवेशीबाड़ा में अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर छप्पर की धन्नी के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर बाद किसी काम से मवेशीबाड़ा गए देवर रामविशाल ने भाभी को फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ा। शोरगुल सुनकर आसपास के लेाग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देवर राम...