हमारे संवाददाता, मई 26 -- गोपालगंज जिले के बरौली थाने के कटहरीबारी गांव में शनिवार की देर शाम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या तलवार से गला काट के कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई। मृतक बरौली थाने के बतरदेह कटहरी बारी गांव निवासी रामु पटेल के( 35) वर्षीय पुत्र ध्रुप पटेल था। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कटहरी बारी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया। पुलिस इस मामले में छह घन्टे के भीतर हत्या में शामिल मृतक की पत्...