बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी में शुक्रवार को देवर की शादी से लौटी महिला और उसकी एक बेटी को ट्रक ने रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल है। तीनों कार से उतरने के बाद घर जाने के लिए सड़क पार कर रहीं थीं। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसर गया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के मजरा पंडितन डेरा निवासी धनराज के सगे भाई ओमप्रकाश की गुरुवार को शादी थी। बारात बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव गई थी। धनराज की 24 वर्षीय पत्नी सुनैना भी अपनी चार वर्षीय बेटी नैंसी उर्फ बाबू, तीन वर्षीय बेटी गुड़िया और बेटे शिवम के साथ गई थी। सुनैना शुक्रवार सुबह अपनी दोनों बेटियों, बेटे, ननद रानी और भाई बच्चीलाल के साथ कार से गांव लौटीं। रास्ता संकरा होने की वजह से कार चालक ने सभी को मुख्य सड़क पर उ...