हरदुआगंज (अलीगढ़), दिसम्बर 19 -- यूपी के अलीगढ़ के गांव दीनदयालपुर में तीन माह पहले युवक की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर की थी। घटना के आरोपी हत्या को सामान्य मौत बताते रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होना पाया गया। पुलिस तह तक पहुंची तो पता चला कि मृतक के सगे भाई व उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव दीनदयालपुर निवासी 32 वर्षीय सचिन पुत्र विजेंद्र पाल सिंह खेतीबाड़ी करते थे। 12 अगस्त 2025 को घर के बाहर वाले कमरे में उनका शव पड़ा मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने बताया कि सचिन शराब पीता था। संभवत: गिरने के चलते सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है। सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने ब...