नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- यूपी के जालौन में कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह के कारण एक मां ने अपने दो बेटियों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। तीनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। कुछ देर बाद ही मां और 7 साल की बड़ी बेटी की मौत हो गई। एक साल की छोटी बेटी की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया है। महिला ने यह कदम तब उठाया जब मंगलवार को उसके देवर की बारात बरेली जाना है और आज ही शाम घर में मंडप का कार्यक्रम होना था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी निवासी देवेन्द्र के छोटे भाई की मंगलवार को शादी है और बारात बरेली जानी है। इसके चलते सोमवार शाम को घर में मंडप कार्यक्रम होना था। इसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था। देवेंद्र परिवार के अन्य पु...