शहडोल, दिसम्बर 4 -- शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के नौगई गांव में प्रेम विवाह खूनी संघर्ष में बदल गया। पत्नी को मनाने और घर ले जाने पहुंचे दामाद, उसके ससुर और देवर पर लड़की के परिजनों ने ऐसा हमला बोला कि पूरा गांव दहशत में आ गया। किसी का सिर फूटा, किसी के हाथ-पांव टूटे, किसी को बिजली के खंभे से बांधा गया और किसी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। अगर समय पर डायल 112 नहीं पहुंचती तो न जाने क्या होता। मिली जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाही का रहने वाला अनिल केवट कुछ साल पहले नौगई की काजल केवट से प्रेम विवाह कर चुका था, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे और काजल प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मायके आ गई। जानकारी मिलते ही अनिल अपने पिता रामप्रसाद, भाई दिनेश और अन्य परिजनों के साथ उसे लेने पहुंचा,लेकिन ब...