पीलीभीत, जून 12 -- पूरनपुर। घर में अकेला पाकर देवर और नंदोई ने महिला से दुष्कर्म किया। शिकायत पर महिला की पिटाई कर नकदी और जेवर छीनकर घर से भगा दिया। महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि आठ जून को उसके देवर व दो नंदोई ने उसको घर में अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया। इसे लेकर जब अपनी सास, नंनद व जेठानी सहित परिवार के सदस्यों से शिकायत की तो उक्त लोगों ने डराया-धमकाया। कहा कि तुम झूठा आरोप लगाकर बदनामी करना चाहती हो। आरोप है कि महिला ने अपने पुत्र को भड़का कर उसकी पिटाई करवाई। इसके बाद दो तोला सोने के जेवर, चांदी की पायल,मोबाइल व पूर्व में पति से प्राप्त तीन लाख रुपए छीनकर घर से भगा दिया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारकर फे...