कानपुर, नवम्बर 16 -- चकेरी। एक महिला ने देवर और उसके साथी पर पारिवारिक विवाद के चलते सरेराह मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। कांशीराम कॉलोनी निवासी मुस्कान खान के अनुसार उनका बेकनगंज निवासी देवर सलीम जावेद से विवाद चल रहा है। जिसके चलते बीती सात नवंबर की दोपहर को वह बाजार करके लौट रही थीं। तभी पीएसी मोड़ पर मनोज होटल के पास जावेद ने साथी आदिल नवाज के साथ उन्हें रोक लिया। सरेराह मारपीट कर आरोपित उन्हें धमकाकर भाग गये। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...