लखनऊ, सितम्बर 27 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। कृष्णा नगर इलाके की किशना देवी ने देवर और उसके बेटों पर करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कृष्णानगर निवासी किशना देवी के मुताबिक उनके पति रामलखन और देवर जगरूप यादव ने उन्नाव के जसमड़ा बब्बन गांव में जमीन खरीदी थी। आरोप है कि पति की मौत के बाद उनके देवर व उसके बेटों ने बहाने से बुलाकर उनसे जमीन का बैनामा करा लिया। 26 और 27 सितंबर 2024 को बैनामा कराया और एक फर्जी वसीयतनामा भी तैयार करवा लिया। वसीयत में मृतक रामलखन के फर्जी हस्ताक्षर और फोटो का इस्तेमाल कर उसे पंजीकृत कराया गया। धोखाधड़ी का पता चला तो हस्तलेख विशेषज्ञ से जांच कराई गई। जांच में साबित हुआ कि वसीयत पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी थे। पीड़िता ने आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचना का आरोप लग...