विकासनगर, मई 18 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को नारद जयंती पर हनुमदधाम में गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने देवर्षि नारद को ब्रह्मांड का पहला पत्रकार बताते हुए समाज को सही दिशा देने के लिए शब्दों की ताकत को सबसे बड़ा हथियार बताया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख गजेंद्र खंडूड़ी ने कहा कि नारद को ब्रह्मा के मानस पुत्रों में से एक माना जाता है, जो उनके गले से उत्पन्न हुए थे। उन्हें संगीत, चिकित्सा और ज्योतिष जैसी विभिन्न कलाओं और विज्ञानों का ज्ञाता माना जाता है। कहा कि देवदूत के तौर पर देवर्षि नारद तीनों लोकों में जाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे जिससे उन्हें ब्रह्मांड का प्रथम पत्रकार माना जाता है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तह...