टिहरी, मई 17 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी में पत्रकारों की भूमिका पर विचार व्यक्त किए गए। कहा कि आदि काल में देवर्षि नारद ही सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। लेकिन वर्तमान में परिदृश्य में कई माध्यम हो चुके हैं। कहा कि वर्तमान में भी देवर्षि नारद की पत्रकारिता प्रासंगिक है। न्यू टिहरी प्रेस क्लब में क्लब के महामंत्री गोविंद पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने विचार रखे। मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग समरसता प्रमुख डॉ.सुशील कोटनाला ने नारद के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि देवर्षि नारद देव,दानव,ऋषि-मुनि,गंधर्व,यक्ष सहित समस्त चराचर जगत के सर्वमान्य और सर्वसुलभ पत्रकार थे। कहा नारद सत्य,निर्भीकता और तटस्थता के प्रतीक माने जाते हैं। इस मौके पर संघ के जिला प्रचार प्रमुख...