कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- विकास खंड सरसवां के गोराजू ग्रामसभा की रामलीला में कलाकारों ने नारद मोह लीला का मंचन किया। कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति देख दर्शक भावविभोर हो उठे। पहले दिन ही रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ मंचन के अंत तक लगी रही। मंचन के दौरान कलाकारों ने दिखाया कि देवर्षि नारद हिमालय की मनोरम वादियों में भ्रमण करते हुए वहीं तपस्या करने लगे। उनके तपोबल से देवराज इंद्र का सिंघासन हिल उठता है। इससे देवलोक में खलबली मच गई। कारण पता करने के लिए इंद्र अपने मित्र कामदेव को उर्वशी, रंभा, मेनका जैसी अप्सराओं को हिमालय भेजते हैं। कामदेव देवर्षि की तपस्या भंग नहीं कर पाते। देवर्षि को काम पर विजय पाने का अहंकार हो जाता है। उनके इस अहंकार नष्ट करने के लिए भगवान विष्णु माया की नगरी का निर्माण करते हैं। वहां विश्वमोहिनी के स्वयंवर का आ...