गिरडीह, फरवरी 25 -- गिरिडीहदेवरी, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के 52 वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को देवरी प्रखंड में एक बैठक की गई । बैठक में देवरी के पर्यवेक्षक झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा द्वारा सर्व सम्मति से देवरी प्रखंड को चार जोन में बांटकर सभी जोन का प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रचार प्रसार के तहत दिवार लेखन, बैनर , पोस्टर लगाने , हर पंचायत में न्यौता देने की जिम्मेवारी हेतु कमेटी का भी गठन किया गया। देवरी प्रखंड के चार जोन में पश्चिम छोर जोन का प्रभारी कैलाश प्रसाद यादव को बनाया गया। इस कमेटी में नवीन मूर्मू , सुरेश यादव , मंसूर अंसारी, प्रेमराज हेम्बम को जिम्मेवारी दी गई। उतरी छोर का प्रभारी किशोर वर्मा को बनाया गया वहीं कमेटी में कासिम अंसारी, उपेन्द्र राय, अजय राय, सप्पू राय, भिखन मण्डल , शिवशंकर चौधरी , टुकल...