गिरडीह, जुलाई 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को जिला आयुष समिति के सौजन्य से एक दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला से आए डॉ बसंत कुमार राय, डॉ मनोज कुमार महतो व डॉ कमल रजा के नेतृत्व में शिविर में आनेवाले लोगों को चिकित्सीय जांच कर उन्हें उपलब्ध दवाइयां भी दी जाएगी। देवरी सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर कुशल कांत ने रविवार को युक्त जानकारी दी। बताया कि सोमवार को आयोजित चिकित्सीय शिविर में गठिया व मांसपेशियों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की बीमारी से ग्रसित लोगों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को अंचल क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। 15 जुलाई को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के पास रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...