गिरडीह, अप्रैल 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी दुर्गा मंदिर मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग जटी मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उसका पुत्र सिमोन मरांडी भी जख्मी हो गया। घटना के बाद घायल जटी मरांडी व सिमोन को आसपास के लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद जटी मरांडी को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया। इस संबंध में बताया कि सिमोन मरांडी मंगलवार शाम अपने पिता के साथ देवरी स्थित बैंक से अपना काम करने के बाद वापस बाइक से घर लौट रहा था। उसी क्रम में दुर्गा मंदिर के पास पीछे से जा रहे एक अपाची सवार ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। जिसमें वेलोग घायल हो ...