गिरडीह, जून 28 -- देवरी। देवरी के राम-जानकी ठाकुरबाडी मंदिर गादीधाम एवं असको में शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी। गादीधाम स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में मंदिर कमेटी के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा आरती के बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। प्रसाद वितरण व भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इधर, असको गांव में भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल मुरी के आचार्य विश्वनाथ चक्रवर्ती दास व ब्रजनंदन दास के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती उतारकर रथयात्रा प्रारंभ की गई। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय जगन्नाथ हरे राम, हरे कृष्ण के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमन होता रहा। मौके पर शालिग्राम दास जी महाराज, मधुसूदन दास, अभिराम शर्मा, परिषद सदस्य विन...