गिरडीह, जून 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महासंघ की प्रखंड ईकाई का गठन करते हुए राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम राणा ने की। कार्यक्रम में महासंघ के जिलाध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए महासंघ को कर्मचारियों की शक्ति बताया। पदाधिकारियों ने 13 जुलाई को जमशेदपुर में आयोजित महासंघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में सदस्यों की उपस्थिति में महासंघ के देवरी प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें निकेश कुमार को कमेटी के प्रखंड संरक्षक, दशरथ प्रसाद को अध्यक्ष, ब्रह्मदेव पासवान व मनोज कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, राधेश्याम राणा को मंत्री, पंकज वर्म...