फतेहपुर, अक्टूबर 23 -- फतेहपुर। जैसे जैसे पंचायत चुनाव करीब आते जा रहे है वैसे वैसे पंचायतों में हुई धांधली की पोल खुलती जा रही है। बड़ी पंचायतों में करोड़ों के गबन के बाद अब देवरी बुजुर्ग में मनरेगा से कराए कार्य फर्जी दिखाकर करीब एक करोड़ गबन कर लिया गया। अफसरों से शिकायतों के बाद ढ़िलाई से जांच के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। शिकायतकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। जिले के अमौली ब्लॉक के देवरी बुजुर्ग गांव में वित्तीय वर्ष 2021 से लेकर अभी तक मनरेगा के मिट्टी पुराई, नाला खुदाई, नाली इंटरलाकिंग की लंबाई बढ़ाकर व बगैर पीसीसी के कार्य, दोनो तरफ नाली निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में रुफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे विभिन्न कार्य फर्जी तरीके से कराने के आरोप लगे है। जिसमें कार्यस्थल में फोटो खिचाकर, नियमों को ताक में रखकर एक कर...