फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। सदस्य विधान परिषद डा.बाबूलाल ने अमौली ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरी बुजुर्ग में विकास के नाम पर हुए लाखों के भ्रष्टाचार की जांच में हो रही लेटलतीफी की शिकायत सीएम से की है। सीएम के सचिव ने डीएम फतेहपुर को प्रकरण की जांच कराते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है। बता दें कि ग्राम पंचायत के राजेश कुमार और अवधेश ने 15वें वित्त व राज्य वित्त से कराए गए विकास कार्यों के नाम पर लाखों के हेरफेर किए जाने की शिकायत की थी। डीएम ने जांच के लिए टीम गठित कर एक माह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। लेकिन 90 दिन बाद भी मामले की जांच आगे नहीं बढ़ी। ग्राम पंचायत अधिकारी ने कोई भी अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...