गंगापार, जुलाई 21 -- देवरी गोशाला में अनियमितता की जांच के बाद सचिव व प्रधान पर कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता अमित पांडेय रफ्तार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व उनके परिजन तरह तरह की धमकियां दें रहे हैं। भवानीपुर गांव निवासी अमित कुमार पांडेय रफ्तार ने मांडा थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि देवरी गोशाला में उनकी शिकायत पर हुई अनियमितता की जांच के बाद ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ डीएम प्रयागराज ने कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद से प्रधान व उनके परिजन जान से मारने, कार से कुचलने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...