गंगापार, मई 29 -- मांडा क्षेत्र देवरी गांव में स्थित सरकारी गोशाला में देखरेख, चारे पानी के अभाव में हो रहे गोवंशों के असमय मौत व अनियमितता पर ग्रामीणों ने मांडा ब्लॉक पर प्रदर्शन कर बीडीओ मांडा को ज्ञापन दिया। गोशाला की अनियमितता के खिलाफ ग्राम वासियों का विरोध जारी है। मांडा क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम पंचायत के देवरी गांव में स्थित सरकारी गोशाला में गोवंशों की अवहेलना से हो रही मौतों पर ग्राम वासियों के साथ मांडा ब्लॉक के युवा नेता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमित पाण्डेय रफ़्तार ने ब्लॉक पहुंच कर प्रदर्शन के बाद खंड विकास अधिकारी मांडा अमित मिश्रा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में देवरी गोशाला में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। बीडीओ मांडा ने शुक्रवार को गोशाला के जांच व बाद जांच दोषी पाये...