गंगापार, मई 30 -- ग्रामीणों के ब्लॉक पर प्रदर्शन और ज्ञापन देने के दूसरे दिन देवरी गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने के लिए बीडीओ मांडा अमित मिश्रा व नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी मांडा डाक्टर पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। टीम ने गोबर निस्तारण के लिए मौजूद गोपालकों को निर्देशित किया। गुरुवार के भवानीपुर ग्राम पंचायत के देवरी गो आश्रय केंद्र में व्याप्त अनियमितता को लेकर अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में कुछ ग्रामीणों ने ब्लॉक पर प्रदर्शन कर बीडीओ मांडा को ज्ञापन दिया था। शुक्रवार को बीडीओ मांडा अमित मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी मांडा डाक्टर पीके मिश्रा, एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय, समाजसेवी मांडवी शरण द्विवेदी व ब्लॉक तथा पशु चिकित्सालय मांडा के कर्मचारियों के साथ एक टीम देवरी गोशाला पहुंची। दौरान जांच गोबर निस्तारण के लिए बीडी...