गिरडीह, दिसम्बर 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के पांच गांवों में वन विभाग के द्वारा 223 हेक्टेयर करीब (551 एकड़) वन भूमि में इस साल करीब 3 लाख 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। जिसे लेकर विभाग के कर्मियों द्वारा प्रस्तावित गांवों में वन भूमि की मापी कार्य शुरू कर दिया गया है। बंजर व वीरान पड़ी वन भूमि में इतनी संख्या में पौधारोपण होने से क्षेत्र में हरियाली दिखने लगेगी। देवरी के वनपाल नीरज कुमार पांडेय ने रविवार को उक्त जानकारी दी। बताया कि वन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वित्तीय साल वर्ष 2025-26 में देवरी अंचल के गरहाटांड़ मौजा के 138 हेक्टेयर वन भूमि में 2 लाख 31 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह भंडराटांड़ मौजा के 55 हेक्टेयर वनभूमि में 60 हजार पौधे, जगई मौजा के 16 हेक्टेयर वनभूमि में 19 हजार पौधे, नवादा मौजा के 09 हेक्टेयर वन भूमि मे...