गिरडीह, जून 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फुटका गांव के पास आदिवासी समाज के सदस्यों द्वारा सोमवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिछले दिनों एक गांव की नव विवाहित लड़की को भगा ले जाने के मामले पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता संतोष बासके ने की। बैठक में समाज की बेटियों के साथ इस प्रकार के कायराना हरकत करने वाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही समाज के सदस्यों की दोबारा बैठक कर आरोपी के खिलाफ बृहद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर विनोद हेंब्रम, अर्जुन सोरेन, सुंदर हसदा, साइमन हेंब्रोम, सांझला टुडू, रसिक मुर्मू, भैया लाल मरांडी, दशरथ मरांडी, जॉन पाल मरांडी, संजय मुर्मू, संजय सोरेन, विकास मुर्मू, पंकज टुडू, मनु बेसरा, छोटन मरांडी, जूलिया सोरेन, चारों बासके आदि लोग उपस्थित थे।

हि...