संभल, मई 10 -- विकासखंड पंवासा की ग्राम पंचायत सिसौना के मजरा देवरी औरंगाबाद में शुक्रवार को महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि गांव में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाला पुष्टाहार वितरित ही नहीं किया जा रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा प्राप्त पुष्टाहार को आंगनबाड़ी केंद्र पर न ले जाकर अपने घरों में रख लिया जाता है, जिससे पात्र लाभार्थी वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार सीडीपीओ नीता सैनी को लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं, और जिला कार्यक्रम अधिकारी को फोन पर भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव की सत्यवती, राधा, छोटी, शीला, दुर्वेश देवी, मंजू देवी, गीत देवी, क...