गिरडीह, मई 31 -- देवरी। देवरी अंचल कार्यालय में शुक्रवार को कुल 23 नवनियुक्त चौकीदारों ने योगदान दिया। अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी ने बताया कि अंचल में कुल 34 चौकीदार की नियुक्ति हुई है। जिसमें शुक्रवार को तेईस चौकीदारों ने योगदान दिया। योगदान देनेवाले चौकीदार को उनके बीट में ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा। मौके पर दिग्वार सूरज कुमार, अनीता टुडू, चौकीदार अनीता बेसरा, बालमुकुंद साव, निमुलाल मरांडी, संतोष टुडू, बबलू कुमार राय, हरिभजन कुमार राय, गुलटेन यादव, अमर चौधरी, देव कुमार, काजू ठाकुर, अमित कुमार साव, रोहित हांसदा, सिमोन टुडू, केशव आनंद, नितेश कुमार राय, राहुल कुमार राय, विवेक कुमार वर्मा, नितेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...