गिरडीह, मई 11 -- विजय शर्मा, देवरी। देवरी के विभिन्न गांवों से करीब 50 मिलिट्री के जवान भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात होकर दुश्मन देश से रात दिन लोहा ले रहे हैं। जिससे संबंधित मिलिट्री जवानों के परिवार समेत क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। खासकर उन सबकी मां, बहनों को इस पर विशेष गर्व है। बताया जाता है कि देवरी अंचल क्षेत्र के देवरी गांव के पवन कुमार राय, राहुल कुमार राय, अभिषेक चौधरी, श्रवण कुमार, रोहित कुमार, संपद कुमार, अनूप शर्मा, गौतम कुमार, नावाडीह गांव के गोपाल कुमार राय, मुनीलाल चौधरी, कैरीडीह के आनंद मोहन, घोसे के धीरज कुमार व नीरज, पुरनीगड़िया के मृत्युंजय कुमार राय, चंदन कुमार, गौतम राय, मुकेश कुमार राय एवं दीपक राय, पुरनाबथान के शंकर सिंह, कोसोगोंदोदिघी गांव के कुमोद कुमार, गादीदिघी के मृत्युंजय कुमार तिवारी, उदय रजक,...