गिरडीह, जून 13 -- देवरी। देवरी के कार्डधारियों के बीच 15 जून तक जून व जुलाई तथा 30 जून तक अगस्त महीने का खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया था। जिसमें 12 जून बीत जाने के बाद भी प्रखंड के 11 पंचायतों में जुलाई महीने का राशन का पहुंचाव पीडीएस दुकानों तक नहीं किया गया है। जिससे जून महीने में तीन माह का खाद्यान्न वितरण करने की योजना विफल साबित होने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में बताया गया कि देवरी के सोलह पंचायत क्रमशः भेलवाघाटी, गुनियाथर, परसाटांड़, असको, बेड़ोडीह, घोसे, कोसोगोंदोदिघी, हरियाडीह, चहाल, नेकपुरा, चतरो, ढेंगाडीह, बैरिया, तिलकडीह, घसकरीडीह व जमडीहा पंचायत में जुलाई माह का खाद्यान्न के रूप में पीडीएस दुकानदारों को चावल व गेंहू उपलब्ध करवा दिया गया है। शेष ग्यारह पंचायत खटौरी, जमखोखरो, चिकनाडीह, मानिकबाद, बरवाबाद, सलयडीह...