गिरडीह, जुलाई 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के 16 पंचायतों के पीडीएस दुकानों में अगस्त माह का राशन का पहूंचा दिया गया है। शेष 11 पंचायतों को आज तक अगस्त का अनाज नहीं मिला है। जिससे सरकारी उदासीनता की पोल खुलती नजर आ रही है। बता दें कि विभाग के निर्देश पर जून माह में जून, जुलाई व अगस्त माह का खाद्यान्न कार्डधारकों को मिलना था, लेकिन देवरी जेएसएफसी गोदाम को खाद्यान्न का आवंटन विलंब से मिलने के कारण पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न पहुंचाने में विलंब हो रहा है। शनिवार तक प्रखंड के 16 पंचायत क्रमशः भेलवाघाटी, गुनियाथर, परसाटांड़, असको, जमडीहा, कोसोगोंदोदिघी, बांसडीह, गादिदिघी, नेकपुरा, हरियाडीह, घोसे, सिकरुडीह, तिलकडीह, मारुडीह, हरला व ढेंगाडीह पंचायत के पीडीएस दुकानदारों को अगस्त माह का चावल व गेंहू उपलब्ध करवा दिया गया है। शेष 11 पंचायत में चह...