गिरडीह, जून 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक एससी-एसटी एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने गये पुलिसकर्मियों द्वारा घर की महिलाओं व युवतियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ रोष जताया है। वहीं सादे लिबास में पुलिसकर्मियों ने अभियुक्त को पकड़ लिया था लेकिन उसे महिलाओं ने छुड़ा लिया। इस संबंध में रानीडीह गांव के चंद्रदेव राय की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि बुधवार के करीब दस बजे दिन में वे लोग अपने घर के पास घरेलू काम कर रहे थे। उसी क्रम में सिविल ड्रेस में तीन लोग घर के पास आकर एक बकरा की खरीदी करने की बात कहकर सौदा कर रहे थे। उसी क्रम में उनलोगों ने अचानक मेरे पुत्र को पकड़ कर पटक दिया। पूछने पर उ...