गिरडीह, अप्रैल 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के होली क्रॉस चर्च बेलाटांड़, गरही एवं दुलाभीठा स्थित गिरजाघरों में शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभु यीशु के बलिदान दिवस की जानकारी देते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर बेलाटांड़ स्थित गिरजाघर में मसीही समुदाय के लोगों ने चर्च के मुख्य पुरोहित फादर व पास्टर के नेतृत्व में प्रभु ईसा मसीह को क्रूरता पूर्वक ढंग से क्रूस पर लटकाने एवं उनकी मृत्यु के बाद शव को कब्र में दफन करने की झांकी प्रस्तुत की। समाज के लोगों ने करीब ढाई बजे दिन में देवरी के तिलोरायडीह गांव के पास से क्रूस यात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें प्रभु यीशू मसीह को विभिन्न प्रकार की यातना व पीड़ा देने का अभिनय करते हुए सभी लोग बेलाटांड़ स्थित चर्च पहुंचे। जहां चर्च के प्र...