गिरडीह, अप्रैल 27 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव में शनिवार दोपहर में आगजनी की घटना हो गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सहिया साथी रीना सिंह के घर में रखे बिचाली, कपड़ा, लकड़ी व अनाज समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस सम्बंध में पीड़िता सह सहिया साथी रीना सिंह ने बताया कि वह अपने घर में शनिवार दोपहर में खाना खाने बैठी थी। बहू रसोई में खाना बना रही थी। इसी क्रम के चूल्हे की चिंगारी से पास में रखी बिचाली में आग पकड़ ली। आग बुझाने का प्रयास किया गया तबतक आग का रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसमें देखते ही देखते पूरे मकान में आग फैल गई। हो हल्ला करने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग नहीं बुझने पर लोगों ने खोरीमहुआ अनुमंडल से दमकल वाहन बुलवाया। जिसके प्रयास से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता...