गिरडीह, मार्च 8 -- देवरी, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ बड़ौदा की देवरी शाखा में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 16 विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं किसानों के बीच करीब एक करोड़ रुपए का ॠण वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी व शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं केक काट कर इस ॠण वितरण शिविर का उदघाटन किया। कार्यक्रम में बीडीओ केबी कच्छप ने बैंक परिसर में उपस्थित ग्रुप की महिलाओं को लिए गए ॠण का समय पर चूकता करने की बात कही। जिससे उन्हें भविष्य में जरूरत पड़ने पर कार्य के अनुरूप और भी आर्थिक सहायता राशि मिल सकेगी। शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने उपस्थित महिलाओं के बीच रजिस्टर, कलम एवं मिठाई इत्यादि वितरण कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क...