छपरा, नवम्बर 27 -- कंप्यूटर शिक्षा महीनों से बंद, प्रैक्टिकल कार्य ठप तरैया, एक संवाददाता। देवरिया मैकडोनाल्ड हाई स्कूल सह प्लस टू स्कूल में इन दिनों छात्रों की उपस्थिति बुरी तरह घट गई है। वर्ग 6 से 12 तक इस स्कूल में लगभग 3200 छात्र नामांकित हैं, लेकिन उपस्थिति बेहद कम रह गई है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार 11 से 15 नवंबर 2025 तक छात्रों की उपस्थिति क्रमशः 85, 92, 83, 66 और 102 रही। कई छात्राओं ने बताया कि जब नियमित पढ़ाई नहीं होती, तो स्कूल आने का लाभ नहीं मिलता। विद्यालय में महीनों से कंप्यूटर कक्ष बंद है। कंप्यूटर पढ़ाई और प्रैक्टिकल पूरी तरह ठप है। शिक्षकों का कहना है कि बच्चे कक्षा में नहीं आते, जबकि कुछ शिक्षकों ने बताया कि कंप्यूटर लैब स्वयं कई महीनों से बंद पड़ी है। वर्ग 6 से 12 तक कुल 34 शिक्षक पद हैं। इंट...