देवरिया, मई 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया से सोन्हौली बार्डर तक तेल के अवैध कार्य का रैकेट फैला हुआ है। कई बार गौरीबाजार व गोरखपुर पुलिस इससे जुड़े लोगों को पकड़ कर इसकी पुष्टि कर चुकी है। एक दिन पहले भी गोरखपुर जनपद में इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। बैतालपुर डिपो से देवरिया के अलावा गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, बलिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़ व पड़ोसी देश नेपाल टैंकर से तेल भेजा जाता है। हर दिन पांच से छह सौ टैंकर तेल लेकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होते हैं। डिपो के आस-पास दशकों से अवैध तेल का कारोबार बड़े पैमाने पर चलता आ रहा है। बैतालपुर कस्बा से लेकर मझना नाले तक लगभग पचास जगहों पर चहारदीवारी या मकान बनाकर बड़े-बड़े लोहे के गेट लगाए गए हैं। पहले जब डिपो से टैंकर निकलते थे तो सेटिग से सीधे उस बड़े ग...