गोपालगंज, फरवरी 18 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने में संचालित महिला हेल्प डेस्क की दारोगा निक्की कुमारी एवं अपर थानाध्यक्ष प्रशांत पुष्प ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर यूपी के देवरिया जिले के राम गुलाम टोला (भीखमपुर रोड) की एक सुनसान जगह से तीन किशोरियों को बरामद किया। तीनों किशोरियों परिजनों को बिना कुछ बताए ही कमाने के चक्कर से घर से फरार हो गयी थीं। मामले में परिजनों ने थाने में सूचना दज्र करायी थी। पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर ही किशोरियों को बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...