देवरिया, अप्रैल 29 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया से घर लौटते समय सड़क हादसे में सोमवार की रात एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक विदेश में नौकरी करता था। खुखुंदू थाना क्षेत्र के पड़री बाजार गांव निवासी असलम (25) पुत्र लतीफ अंसारी अपने निजी कार्य से सोमवार को देवरिया गया हुआ था। युवक देर रात में कार्य करने के बाद देवरिया से अपने घर लौट रहा था।वह सलेमपुर- देवरिया मार्ग पर बहादुरपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार की सुबह परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। असलम अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। वह सऊदी अरब से कमाकर कुछ माह पूर्व ही वापस अपने घर आया हुआ था...