महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के सिन्दुरिया से बसंतपुर खुर्द नहर की पटरी टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गयी है। सिंदुरिया से हरिहरपुर, मोतीपुर, अकटहवा, कंचनपुर, बसंतपुर व बेलवा होते हुए नहर पटरी रजवल नहर पुल पर मुख्य मार्ग को जोड़ती है। रोजाना हजारों लोग इस रास्ते सफर करते हैं। नहर पटरी गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों का आना-जाना बाधित हो रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसका विरोध लोगों ने करते हुए इसकी मरम्मत कराने की मांग की। जैतुन निशा, हाजरा खातून, रेशमा, निशा, तैरून निशा, प्रद्युम्न, शैलेश प्रजापति, गोविंद कुमार, अंगद, खुर्शीद, खेदू, बृजेश, रामसंवारे, मनोज, विनोद आदि ने कहा कि जल्दी इसकी मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...