देवरिया, फरवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रांतीय ओपन सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में 26 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। इसका शुभारंभ 26 फरवरी को मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि ओलंपियन संजीव सिंह करेंगे। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी। क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि उद्घाटन मैच देवरिया और बुलंदशहर के बीच 11 बजे से होगा। बाकी दिन 9 बजे से मैच शुरू होंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 10 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। मैच दो पूल में खेले जाएंगे। हर फूल में 10 मैच होंगे। हर टीम को चार-चार मैच खेलने का अवसर मिलेगा। पूल ए की विजेता पूल बी की उपविजेता टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। दूसरा सेमीफाइनल पूल बी की विजेता और पूल ए की उपविजेता क...