देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल एक पेड़ मां के नाम को आगे बढ़ाते हुए राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने शुक्रवार को 1 लाख औषधीय पौधे बलिया व देवरिया की 5 विधानसभाओं में लगाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान फाउंडेशन द्वारा एक पेड़ मां के नाम को आगे बढ़ाते हुए वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत मईल से की गई। इस दौरान फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल ने कहा कि सुनिश्चित किया कि सिर्फ पौधे नहीं लगाए जाएंगे, बल्कि लोगों द्वारा उन्हें ग्रहण कर उनकी देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य रहा हूं और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई हर जनकल्याणकारी योजना को सफल बनाना मेरा कर्तव्य है। यह पौधरोपण अभियान सिर्फ पर्यावरणीय कदम नहीं है, बल्कि य...