देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता, देवरिया सदर रेलवे स्टेशन रविवार की रात बड़ा बवाल हो गया। यात्रियों की शिकायत पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पर किन्नरों ने हमला बोल दिया। किसी तरह आरपीएफ इंस्पेक्टर को जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रेन में आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद चेकिंग कर रहे थे। इस बीच यात्रियों ने शिकायत की कि कुछ किन्नर यात्रियों को परेशान कर रहे है और जबरिया रुपए की वसूली कर रहे हैं। न देने पर उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं। शिकायत को संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टरआस मोहम्मद ने किन्नरों को यात्रियों को परेशान न करने की चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने की बात कह दी। इसके बाद किन्न उनसे उलझ गए और देखते ही देखते कई और किन्नर मौक...