औरंगाबाद, दिसम्बर 30 -- कुटुंबा प्रखंड के देवरिया रामपुर गांव में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ का आयोजन 2 से 6 फरवरी तक किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक पूर्व मुखिया कपिलदेव पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यज्ञ समिति का गठन किया गया। बैठक में कपिलदेव पांडे को संरक्षक, सुधीर पांडे को अध्यक्ष, अशोक पांडे और शिवशंकर पांडे को उपाध्यक्ष, राम लखन विश्वकर्मा और अजय सिंह को सचिव, राजेंद्र पांडे और धनंजय पांडे को कोषाध्यक्ष तथा कृष्णा पासवान और शैलेंद्र पासवान को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा राजीव पांडे, मृत्युंजय पांडे, संतोष पांडे, वीरेंद्र विश्वकर्मा समेत अन्य ग्रामीणों को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। बताया गया कि यह महायज्ञ गुजरात के सोमनाथ यूनिवर्सिटी से जुड़े कुंदन भारद्वा...