देवरिया, अगस्त 25 -- सुरौली (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शहर के सीसी रोड को देवरिया रामनाथ नगर अंदर से रुद्रपुर रोड में जोड़ने की तैयारी कर ली गई है। महायोजना 2031 के प्रस्तावित नक्शे में इस सड़क को अठ्ठारह मीटर करने का प्रस्ताव है। विनियमित प्राधिकरण के नक्शे में यह सड़क नौ मीटर की है, जबकि जबकि मौके पर तीन से साढ़े तीन मीटर तक ही अभी बनी हुई है। सड़क के प्रस्ताव के बाद से सड़क निर्माण में पड़ने वाले भवन स्वामियों में खलबली मच गई है। उनको अपने आशियाने के टूटने का भी डर सताने लगा है। रुद्रपुर रोड पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने से एक सड़क देवरिया रामनाथ मोहल्ला होते हुए सीसी रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर के पास आकर निकलती है। पहले इस सड़क पर सिंचाई विभाग के नाली हुआ करती थी। वहीं इस सड़क पर ट्यूबवेल आज भी है जो बंद अवस्था में पड़ा हुआ ...