देवरिया, मार्च 9 -- देवरिया, निज संवाददाता: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग के चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र से जिले में 11576 कैमरे जुड़े गए हैं। सीसी कैमरे लगने के बाद अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस सफल भी हुई है। अधिकांश घटनाओं में फुटेज का सहारा लेकर पुलिस पर्दाफाश कर रही है। एक दिन पहले मईल थाना क्षेत्र के कहांव में सीसी कैमरे की मदद से चोरी करते पकड़े गए तीन चोरों के बाद अब पुलिस एक बार फिर आपरेशन त्रिनेत्र पर बल देने लगी है। एसपी ने भी जनपदवासियों से अपने प्रतिष्ठान व मकान में सुरक्षा की दृ़ष्टिकोण से सीसी कैमरा लगाने की अपील की है। 2023 से जिले में आपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों से सीसी कैमरे लगाने की अपील की जा रही है। आपरेशन त्रिनेत्र एप में लोगों के घरों के साथ ही दुकानों, सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए सी...